बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में बिहार के एक यू-ट्यूबर को 500 करोड़ का मानहानि का नोटिस का भेजा है। यू-ट्यूबर पर आरोप है उसने अपने ‘FF News’ नाम के यू-ट्यूब चैनल पर मुंबई पुलिस, आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार के खिलाफ गलत जानकारी और अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर रखे थे। इतना ही नहीं यू-ट्यूबर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके बारे में गलत जानकारी वाले वीडियोज़ अपलोड किए थे जिससे उसने 15 लाख की कमाई की थी। मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया, हालांकि बाद में उसे इस शर्त पर ज़मानत मिल गई कि वो जांच में पुलिस के साथ सहयोग करेगा।

जानें क्या है पूरा मामला:

मिड डे की खबर के मुताबिक, यू-ट्यूबर का नाम राशीद सिद्दीकी की है जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। राशीद, बिहार का रहने वाला है और पेशे से सिविल इंजीनियर है। राशिद ‘FF NEWS’ नाम का एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है जिस पर उसने मुंबई पुलिस, आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार के खिलाफ कुछ अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर रखे थे। मामला सामने के बाद शिवसेना के लीगल सेल के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने राशिद के खिलाफ केस किया। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने राशिद के खिलाफ मानहानि, पब्लिक मिसचीफ और जानबूझकर किसी का अपमान करने के आरोप में कस दर्ज कर लिया, हालांकि कोर्ट ने राशिद को इस शर्त पर ज़मानत दे दी कि वो आगे पुलिस की जांच में सहयोग करेगा।

अक्षय कुमार ने क्यों भेजा नोटिस :

राशिद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अक्षय कुमार के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने एक गलत जानकारी दी थी कि अक्षय कुमार, सुशांत को ‘एम एस धोनी’ फिल्म मिलने से नाखुश थे। इतना ही नहीं सुशांत की मौत के मामले में अक्षय ने आदित्य के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की थी और रिया को कनाडा भेजने में मदद की थी। अब पूरा मामला सामने आने के बाद अक्षय ने राशिद को मानहानी का नोटिस भेजा है।

इस बारे में बात करते हुए सीनियर आईपीएस अफसर ने कहा, ‘सुशांत का मौत लोगों के लिए पैसे कमाने का एक जरिया बन गई, क्योंकि लोग इस केस में दिलचस्पी ले रहे थे। एक बार मीडिया ने इस केस में अलग-अलग स्टोरीज़ दिखाना शुरू किया तो यूट्यूबर्स को भी मौका मिल गया फेक कॉन्टेंट डालने का। उन्होंने मुंबई पुलिस की छवि खराब की और पैसे कमाए’।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD