बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार के वीडियो पर बवाल हो गया है। भारत के नक्शे का अपमान करने के आरोप में एक अधिवक्ता ने छत्तीसगढ़ के गौरेला जिले स्थित पेंड्रा थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर अधिवक्ता वीरेन्द्र पंजाबी का कहना है कि अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहन कर वीडियो बनाया गया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
All that is fine. But why are you walking over India’s map, Mr Akshay Kumar? https://t.co/W5oi85iVcj
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 5, 2023
A Canadian actor is walking over Indian map and insulting Indians. How is this even acceptable?@akshaykumar you have to apologise to 150 crores Indians for this shameful act https://t.co/Y291d6zf6v pic.twitter.com/e7zedot8LG
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) February 5, 2023
पेंड्रा थाना निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि गृह मंत्रालय को भी भेजी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया, निवासी प्राईम बीच जुहू मुंबई (महाराष्ट्र) के द्वारा अपने इंस्टाग्राम गूगल एवं फेसबुक पर एक वीडियो वायरल की गई है। जिसमे वह ग्लोबल मैप में जूता पहनकर भारत माता के नक्शे पर खड़े हुए हैं। उनका यह कदम भारत माता के नक्शे में खड़ा होना भारतीय नक्शे का अपमान है। उनका यह कृत्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय है। ऐसी स्थिति में अक्षय कुमार के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाए।
साथ ही अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि नक्शे पर खड़े हुए अभिनेता अक्षय कुमार की फोटो और वीडियो को डिलीट कराया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।