पछुआ का प्रबल प्रवाह घटने और पुरवा के प्रभावी होने से राज्यभर के मौसम में रविवार को तेजी से बदलाव आया है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से आंशिक राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रचंड ताप के बीच पुरवाई के प्रभाव से राज्यभर के वातावरण में नमी का संचार हो रहा है। इससे गरज तड़क वाले बादल बनने लगे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को 27 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। साथ ही किशनगंज में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में आज औरेंज अलर्ट सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में एक दो जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को इन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का औरेंज अलर्ट जारी किया है।

इधर रविवार को पटना समेत कई जिलों में आसमान से राहत की बूंदें बरसीं। हालांकि बारिश की मात्रा कम होने से अभी उमस और गर्मी की स्थिति है। पटना समेत प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही का सिलसिला बढ़ने से बारिश की उम्मीद बढ़ी है। सोमवार को राज्य भर में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। बारिश की गतिविधियां भी सोमवार और मंगलवार से कई जिलों में बढ़ेंगी। बारिश की गतिविधियां अगले तीन चार दिनों में प्रदेश भर में क्रमिक रूप से बढ़ेंगी। 20 जून से गया, पटना समेत अन्य शहरों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

15 जिलों में भीषण उष्ण और उष्ण लहर की रही स्थिति

राज्य के 11 शहरों में रविवार को भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही। वहीं पटना समेत पांच जिलों में उष्ण लहर की स्थिति रही। इनमें गया और रोहतास के डेहरी में 44. 5 डिग्री, मोतिहारी में 41.4 डिग्री, शेखपुरा में 44.4 डिग्री, जमुई में 43.7 डिग्री, भोजपुर 45.3 डिग्री, औरंगाबाद में 45 डिग्री, बांका में 42.5 डिग्री, नवादा में 44 डिग्री, नालंदा में 43.4 डिग्री, सीवान के जीरादेई में 42.6 डिग्री के साथ भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही। पटना में 42.2 डिग्री, भागलपुर में 42 डिग्री, वैशाली में 42.3 डिग्री जबकि खगड़िया में 40.9 डिग्री के साथ उष्ण लहर की स्थिति रही। भीषण गर्मी के कारण लोग हलकान रहे।

पटना समेत 21 शहरों के तापमान में आई गिरावट

पटना के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री, नवादा में 0.1 डिग्री, नालंदा में 0.3 डिग्री, छपरा में 3.9 डिग्री, वैशाली में 0.5 डिग्री, छपरा में 3.9 डिग्री, पूसा में 2.3 डिग्री, शेखपुरा में 0.7 डिग्री, बांका में 1.6 डिग्री, कटिहार में 5.4 डिग्री, किशनगंज में छह डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.4 डिग्री, मोतिहारी में 0.8 डिग्री, जीरादेई में 1.4 डिग्री, वैशाली में 0.5 डिग्री गिरावट हुई।

पटना में बारिश के बाद 2.2 डिग्री पारा लुढ़का

पटना। पटना में रविवार को आंशिक बारिश व दोपहर में बादल के छाने से अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री की कमी आई है। दोपहर में कुछ इलाके में पांच मिमी तो कहीं एक मिमी बारिश दर्ज की गई। बुद्धमार्ग व आसपास के इलाके में दस मिनट तक झमाझम बारिश हुई। नेहरू पथ पर कई लोग बारिश में भीगते दिखे। इसके बाद तापमान से तो राहत मिली लेकिन उमस ने रात तक परेशान किया। पटना का अधिकतम तापमान रविवार को 42.2 दर्ज किया गया।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD