राजधानी पटना समेत प्रदेश के 15 जिलों में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी है। वहीं, मौसमविदों के मुताबिक, शनिवार को पटना समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। प्रदेश में हवा की गति 35-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी। कुछ इसी प्रकार की स्थिति रविवार तक बने रहने के आसार हैं।
उधर, शुक्रवार को पटना, नालंदा, गया, अरवल, जहानाबाद, जमुई, पूर्वी चंपारण, कैमूर, शेखपुरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, बेगूसराय व भोजपुर में झमाझम बारिश हुई। सबसे अधिक75.2 मिमी बारिश मोतिहारी में हुई है।