बिहार में बनने वाले सभी एक्सप्रेसवे अब छह लेन के होंगे। अब तक यह चार लेन ही बनने वाले थे। राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया है। इसके आधार पर डीपीआर बनाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी। बिहार में बनने वाले एक्सप्रेसवे में गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी, रक्सौल-पटना-हल्दिया, बक्सर-पटना-भागलपुर आदि प्रमुख हैं। ये सभी परियोजनाएं निर्माण के विभिन्न चरणों में है। एक्सप्रेसवे के छह लेन होने से लोगों का सफर आसान होगा। लोग कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक की दूरी तय कर सकेंगे। इन सड़कों पर जाम की समस्या नहीं होगी और एक समय में एक लेन में तीन-तीन गाड़ियां आ-जा सकेंगी।

दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री ने देशव्यापी एक लाख करोड़ की लागत से 114 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया। इसमें से बिहार की 10 योजनाएं हैं, जिनकी लागत 47 सौ करोड़ है। इस मौके पर एनएचएआई की ओर से पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी एक्सप्रेसवे के छह लेन बनने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेतिया की सभा में प्रधानमंत्री से इस पर चर्चा हुई थी। पीएम ने इस पर अपनी स्वीकृति दी है। इस दिशा में अब जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी।

साल 2024 में जनवरी माह से लेकर अब तक देश में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया गया है। देश आगे बढ़ रहा है। – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

नौ हजार करोड़ खर्च होंगे

1. 114 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

2. द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा

3. 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम में 19 किलोमीटर लंबा हिस्सा राष्ट्र को समर्पित किया

तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा भारत

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हाल के दिनों में पीएम ने विभिन्न सेक्टर की लाखों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व उद्घाटन किया है। इससे देश को लाभ होगा। पीएम ने देश की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। एक समय 11वें पायदान पर रहने वाले भारत की अर्थव्यवस्था आज पांचवें पायदान पर है। अंग्रेजों को पछाड़कर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाए।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD