बिहार में गर्मी और लू की चपेट में लोगों को बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। इस अत्यधिक तापमान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आगे आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। इस समस्या का सामना करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे काम करने वाले डॉक्टर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, चिकित्सा महाविद्यालयों से लेकर सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वास्थ्य सुविधा की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। राज्य के सभी सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारी को भी इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
अस्पतालों में दवाई, पृथक वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति, एंबुलेंस सुविधा सहित जांच संबंधी सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। लू से प्रभावित मरीजों की विशेष देखभाल के लिए भी कई उपाय अब होंगे उपलब्ध।
इसके अलावा, स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे काम करने वाले अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता का भी सुनिश्चित किया गया है। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सम्बद्ध एंबुलेंस को भी 24 घंटे अलर्ट रखने की भी भी हिदायत दी गई है। इस समय में आम वार्डों व आईपीडी में एसी और कूलर की सुविधा की भी जांच की जा रही है।