नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। सोमवार को उन्होंने योजना का निरीक्षण करते हुए देरी पर नाराजगी जतायी व कार्य एजेंसी को साप्ताहिक कार्य योजना प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बने हुए सभी नालों की जनवरी तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
सीवरेज व स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण की गति पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि इस तरह तो समय सीमा के अंदर काम पूरा करना लगभग असंभव है। मुख्य महाप्रबंधक व तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने कार्य एजेंसी को हर सप्ताह पूरा होने वाले काम का ब्योरा पहले ही जमा करने का आदेश दिया। जनवरी के अंत तक एबीडी एरिया के सभी नालों को एक दूसरे से जोड़ने का आदेश देते हुए कहा कि बिना जोड़े नाले का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पायेगा। इसके बाद नगर आयुक्त ने बैरिया से स्टेशन वाया लक्ष्मी चौक बनने वाले स्पाइनल रोड व नाले का भी निरीक्षण किया। कहा मानसून से पहले नाला व रोड का काम पूरा कर लिया जाना है।
नगर आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाएं देर चल रही हैं। चेतावनी दी कि यदि दी गई साप्ताहिक कार्ययोजना के अनुसार काम समय से पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि वे हर सप्ताह स्वयं कार्य प्रगति की समीक्षा के साथ भौतिक सत्यापन भी करेंगे।
Source : Hindustan