MUZAFFARPUR : परिश्रम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने JEE-Main (Session – I) 2024 के रिजल्ट में इस बार एक नया इतिहास रचा है। संस्थान के छात्र पार्थ पोद्दार ने 99.56 Percentile के साथ ही Physics में 100 Percentile (100 में 100 अंक) प्राप्त किया और संस्थान को गौरवान्वित किया।
संस्थान के Top 3 छात्र में पार्थ पोद्दार (99.56 Percentile), हेमन्त जगनानी (99.35 Percentile) और आयुष प्रवीण (99.11 Percentile) का नाम है। इसके साथ ही संस्थान के कई छात्रों ने JEE-Main परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उनमें से यशश्वनी जीत (98.8), मनश्वी भूषण (98.47), सान्तानु सिंह (98.29), विज्या (97.21), राशी रंजन (97.16), प्राज्ञी मनी (97.08), दिवयान्सु बन्धु (96.83), आरम्भिका (96.69), रौनक कुमार (96.08), अमृत राज (95.62), आर्यन कृष्णा (95.6) और श्रृषिकेश प्रिय (95.45) का Percentile है।
इनके सफलता पर संस्थान के डायरेक्टर श्री विश्व प्रताप सिंह एवं श्री अभिषेक चंद्रा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि विद्यार्थियों के उनके उत्कृष्ट परिणाम एवं भविष्य की शैक्षिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।