गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आये हुए हैं। इस दौरान उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में सभा को संबोधित किया। झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।
अमित शाह ने कहा कि लालू जी गरीबों की बात करते हैं। उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है। मोदी जी तो हर 86 लाख किसानों को 6000 रुपये दे रहे हैं। 80 हजार से अधिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ मिल रहा हैं। बिहार के एक करोड़ परिवार के लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है। मिथिला के मखाने को जीआइ टैग देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। लालू जी 10 साल केंद्र में मंत्री थे तो उन्होंने बिहार के लिए क्या किया?
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान हाल ही में बिहार में छुट्टी को लेकर शुरू हुए बवाल पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी करते हुए कहा था कि अब रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को छुट्टी नहीं होगी। लेकिन बिहार की जनता ने आक्रोश दिखाते हुए उनकी औकात ठिकाने लगा दी।