केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कोई भी हमारी भूमि के एक इंच पर कब्जा नहीं कर सकता है। दरअसल शाह सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथू में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि थलसेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने अपने पराक्रम से यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी भारत की एक इंच भूमि पर अपना कब्जा नहीं कर सकता है।
बता दें कि किबिथू भारत के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित गांव है। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने पूर्वोत्तर में किए बुनियादी ढांचे से जुड़े और अन्य विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सीमावर्ती इलाके मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि अब वह युग चला गया जब कोई भी हमारी भूमि पर कब्जा कर सकता था। अब तो सूई की नोक के बराबर भूमि पर भी किसी को अतिक्रमण नहीं करने देंगे।
1962 के युद्ध में शहीद हुए किबिथू के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि संसाधनों के अभाव के बावजूद वे दुश्मन से अदम्य साहस से लड़े। अरुणाचल प्रदेश में कोई नमस्ते नहीं बोलता है क्योंकि यहां लोग ‘जय हिंद’ कहकर अभिवादन करते हैं। यह हमारे हृदय को देशभक्ति की भावना के भाव से भर देता है।