केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही अररिया के जोगबनी में एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झंझारपुर में होने वाली जनसभा में वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गरजते हुए दिखाई देंगे। शाह का ढाई महीने बाद बिहार में आगमन है। इससे पहले उन्होंने 29 जून को लखीसराय में जनसभा की थी।
बीजेपी नेताओं के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर एक बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर बिहार भाजपा के नेता उनका स्वागत करेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सीधे झंझारपुर जाएंगे। यहां ललित ग्राम कर्पूरी स्टेडियम में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक मंच पर रहेंगे। फिर यहां से वे हेलिकॉप्टर से वापस दरभंगा आएंगे।
अमित शाह इसके बाद अररिया के जोगबनी जाएंगे, जहां करीब 3.30 बजे पहुंचेंगे। जोगबनी आईसीपी कार्यक्रम स्थल से नवनिर्मित भवन और बथनाहा एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री हेलिकॉप्टर से वापस दरभंगा एयरपोर्ट लौटेंगे। फिर शाम पांच बजे दरभंगा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
एक साल में छठवीं बार बिहार आ रहे शाह
गृह मंत्री अमित शाह बीते एक साल में छठवीं बार बिहार आ रहे हैं। शाह ने पिछले साल सितंबर महीने में ही पूर्णिया से बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था। इसके बाद उन्होंने सिताब दियारा (छपरा), वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण), पटना, नवादा और लखीसराय में रैलियां कीं। अब शाह मिथिलांचल को साधने के लिए झंझारपुर में जनसभा कर रहे हैं।
लालू-नीतीश के खिलाफ गरजेंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह बिहार में बीजेपी के लोकसभा प्रवास के तहत झंझारपुर में रैली करने वाले हैं। इसका मकसद राज्य में महागठबंधन की सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरुक करना और केंद्र सरकार की नीतियों को लोगों के बीच लाना है। अमित शाह बिहार में अपनी पिछली रैलियों की तरह झंझारपुर में भी लालू यादव और नीतीश कुमार के गठबंधन पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे। बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में सीएम नीतीश ने बीजेपी का साथ छोड़कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी।
Source : Hindustan