केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 2 अप्रैल को सासाराम में आयोजित रैली स्थगित कर दी गई है। सासाराम में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद उपजे तनाव के चलते यह फैसला लिया गया है। बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, अमित शाह का पटना और नवादा का कार्यक्रम बरकरार रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार शाम को बिहार दौरे पर आएंगे। बता दें कि सासाराम में शाह सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शिरकत करके जनसभा को संबोधित करने वाले थे।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं एमएलसी संजय मयूख ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सासाराम में हुए उपद्रव के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, नवादा में उनकी 2 अप्रैल को रैली आयोजित होगी। शाह शनिवार शाम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम को पटना पहुंच जाएंगे।

बता दें कि सासाराम में शुक्रवार को नवरात्रि विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी। इसके बाद जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। उपद्रव में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। इसके बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया और धारा 144 लगा दी गई। सासाराम में फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। उपद्रव फैलाने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

nps-builders

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह की इस रैली को अहम माना जा रहा था। रेलवे ग्राउंड में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाना था। इसके लिए प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने पूरी तैयारियां कर ली थीं। हालांकि, अब शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में हुए उपद्रव पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का कहना है कि अमित शाह का सासाराम जाना सत्ताधारी दलों को पच नहीं रहा। जब-जब शाह का बिहार दौरा होता है, नीतीश सरकार की बेचैनी बढ़ जाती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *