मुजफ्फरपुर | राष्ट्रीय रंगलाेक शिव शक्ति इंटरटेनमेंट की ओर से 23 जनवरी से 2 फरवरी तक आम्रपाली रंग महाेत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल हाेंगे। ये बातें समाराेह के स्वागताध्यक्ष डाॅ. संजय पंकज ने कही। समाराेह के संयाेजक सुमन ने कहा कि 11 दिवसीय समाराेह में प्रत्येक दिन क्रिएटिव ग्रुप की ओर से नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। माैके पर प्रमाेद आज़ाद , जितेंद्र कुमार, समरजीत, विश्वजीत, सुदर्शन, नदीम खान, अविनाश तिरंगा, आकाश , निशा, अपूर्वा, राैनक एवं दीपक मिश्रा अदि शामिल थे।
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me. More by Santosh Chaudhary