MUZAFFARPUR : अमृत भारत योजना के तहत पुशपुल ट्रेन के परिचालन का ट्रायल बहुत जल्द हो सकता है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि इसका परिचालन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच होगा।
इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने परिचालन क्षेत्राधिकार के सभी सीनियर डीओएम, टीआई और स्टेशन प्रबंधक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिसमें परिचालन कैसे होगा, ट्रायल के दौरान कब और किस स्टेशन पर पुशपुल ट्रेन का स्वागत होगा। कौन कौन मुख्य अतिथि होगें आदि की जानकारी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि राम सर्किट से जुड़े सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। जनवरी से इसका परिचालन शुरू हो सकता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया है कि इसका ट्रायल बहुत जल्द होगा। यह दरभंगा, कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और अयोध्या होते हुए आनंद विहार जाएगी। इसमें स्लीपर और जेनरल बोगियां होंगी। वंदे भारत ट्रेन की सभी सुविधाएं इस ट्रेन में मुहैया कराई जायेगी।