BIHAR
बिहार का ये है अनोखा गांव, यहां पुलिस ने अबतक नहीं रखा है कदम, जानिए वजह

कथा शिल्पी प्रेमंचद ने कालजयी पंच परमेश्वर कहानी में आपसी वि’वादों को सुलझाकर लोगों को न्याय दिलाने वाले पंचों को परमेश्वर की उपाधि से नवाजा है। पंचायती राज व्यवस्था में आज भी बांका जिले के न’क्सल प्रभा’वित बेलहर प्रखंड के जमुआ गांव के पंच परमेश्वर की भूमिका अदा कर रहे हैं। वे आपसी वि’वादों की सुनवाई कर लोगों को दूध का दूध और पानी का पानी सदृश्य न्याय दिला रहे हैं।
इस पंचायत की वजह से ग्रामीणों को एक ओर जहां न्यायालय के खर्च से मुक्ति मिल रही है, वहीं वहां पुलिस को भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
जमुआ गांव की मारपीट से लेकर जमीन व पारिवारिक विवाद तक के सारे मामले वहां की पंचायत में ही सुलझाए जा रहे हैं। इसका नतीजा यह हो रहा है कि गांव के लोगों को थाना व न्यायालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। गांव के लोगों के ऐसे समझदारी पूर्ण कदम के कारण पुलिस को भी किसी विवाद को सुलझाने के लिए वहां कदम रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
पंच परमेश्वर की भूमिका का आलम यह कि अबतक इस गांव से किसी व्यक्ति के खिलाफ एक भी हत्या, मारपीट, भूमि संबंधी विवाद आदि का मुकदमा न्यायालय में दायर नहीं हुआ है। इतना ही नहीं किसी के खिलाफ कोई प्राथमिकी भी दायर नहीं हुई है।
गांव का अधिकांश परिवार खेती-बारी से जुड़े हैं। ऐसे में यहां की पंचायत में विशेषत: भूमि एवं पारिवारिक झगड़े से जुड़े मामले ही आते हैं। पंचों द्वारा दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनका न्यायपूर्ण समाधान कर दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में यहां के रामधनी सिंह, जनार्दन सिंह, केदार सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि सरपंचों की टीम सामूहिक तौर पर विवादित मामलों को निपटाती थी। वहीं आज नई पीढ़ी के शैलेंद्र, मिथिलेश, पंकज आदि युवाओं की टीम इस काम को आगे बढ़ा रही है।
विद्यालय में बैठते हैं पंच परमेश्वर
युवा पंचों की टीम विवाद का निपटारा एक समिति के माध्यम से करती है। कोई मामला सामने आने पर पहले उस पक्ष से आवेदन लिया जाता है। फिर गांव के विद्यालय में बैठक कर आपसी विचार-विमर्श से उसे सुलझा लिया जाता है। दोनों पक्षों द्वारा पंच के फैसले को स्वीकार कर लिए जाने के बाद उसका लिखित कागजात तैयार किया जाता है। जरूरत पडऩे पर उसमें पंच और सरपंच को भी बुलाया जाता है। लेकिन, किसी मामले को ग्राम कचहरी से नहीं जोड़ा जाता है। इससे जुड़े शैलेंद्र सिंह बताते हैं कि गांव में तरह तरह के विवाद होते रहते हैं।
कई बार पुलिस तक जाने की भी नौबत आ जाती है। लेकिन, पंचों की यह टोली सक्रिय होकर अभी तक हर मामले को थाना पहुंचने से बचाती रही है। यहां की पंचायत व्यवस्था पर गांव वालों को गर्व है। लोग भी आर्थिक खर्च और परेशानी से बच रहे हैं।
केस स्टडी- एक गांव में मनोज कुमार सिंह और दिनेश प्रसाद सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था। उसके कारण दोनों के मकान निर्माण के कार्य रुक गए थे। मामला सीओ तक पहुंचा। कई दिनों तक अमीन ने लगातार जमीन की मापी की। उस दौरान दोनों पक्षों के बी मारपीट की नौबत भी आई। इसके बाद पंचायत में मामला लाया गया तो पंचों ने सक्रियता पूर्वक दोनों पक्षों को बिठाकर मामले को सुलझा दिया।
केस स्टडी- दो मुगल ङ्क्षसह का दो पुत्रों प्रमोद और दिलीप के बीच विवाद चल रहा था। इसमें बेटे ने पिता के साथ मारपीट भी की थी। विवाद की वजह से बेटों ने पिता का खाना-पीना बंद कर दिया था। यह विवाद पंचायत में आने पर पंचों की टीम ने सक्रियता दिखाकर दोनों बेटों में आपस में मेल करा दिया। अब वे पिता के साथ ही रह रहे हैं।
जमुई जिले के बेलहर थाने के जमुआ गांव में पंचायत से विवाद सुलझाना अच्छी बात है। सरकार की भी ऐसी ही सोच है। इससे पुलिस को भी सुविधा होती है। युवा पीढ़ी भी अगर पंचायत व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है तो यह बड़ी बात है।
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)
MUZAFFARPUR
हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

मुजफ्फरपुर : हाईवे पर लूटपाट की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की पांच विशेष टीम गठित की गई है। ये पांचों टीम गश्ती करेगी । बताया जा रहा है कि यह टीम हर दिन पुलिस लाइन से निकलेगी और इसके बाद अहियापुर, कांटी व सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर लगातार हो रही लूट की घटना को रोकने का काम करेगी।
एसएसपी राकेश कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह टीम लूट के लिए संवेदनशील इलाके में गस्त करेगी। इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर औचक जांच करेगी। वहीं गश्त टीम में 50 से अधिक जवान व 10 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मालूम हो कि अहियापुर, सदर और कांटी इलाके में हाईवे पर पिछले एक महीने में लूटपाट की 25 से अधिक वारदात को अंजाम दिया गया है।
लगातार हो रही इस लूटपाट की घटना से अहियापुर इलाके में हाईवे से गुजरने के दौरान लोग भयभीत रहते है। शाम के समय लोग रुपये व माल लेकर निकलने से घबराते है। पुलिस इस दौरान आधा दर्जन अपराधियों को लुटेरा बताकर जेल भेज चुकी है। लेकिन फिर भी वारदात थम नहीं रहे हैं।
बता दें कि नगर डीएसपी राघव दयाल गठित की गई गश्ती दल की मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम स्थान बदल-बदलकर यह इलाके में औचक जांच करेगी। साथ ही हाईवे पर गश्त लगाएगी, ताकि अपराधी वारदात को अंजाम नहीं दे सकें।
BIHAR
4 जून को होगा जेईई एडवांस्ड, राज्य के 9 शहरों में सेंटर, 30 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस-2023 की परीक्षा 4 जून को होगी। देश के 216 शहरों में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। वहीं अगर बात बिहार की करें तो इसके लिए राज्य के नौ शहर पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास का चयन किया गया है। इन 9 शहरों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी कर रही है। वहीं जेईई एडवांस्ड के लिए छात्र आठ शहरों का चयन कर सकते हैं। 18 जून 2023 को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में करीब ढ़ाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जबकि अभ्यर्थी 30 अप्रैल से 4 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
परीक्षा का एडमिट कार्ड 29 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। वहीं फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी होगी। आईआईटी एवं एनआइटी में एडमिशन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जायेगी। इस बार आवेदन फीस में 50 से 100 रुपये की वृद्धि की गयी है।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी शराब माफिया किसी न किसी योजना से शराब की तस्करी कर ही लेते है। इसी क्रम में आज यानी कि 24 मार्च को ए०एल०टी०एफ के आदेशानुसार छापामारी के क्रम में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 आरएमएस पार्सल ऑफिस के सामने खड़ी गाड़ी संख्या शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग एवं एक झोला और एक कार्टून शराब बरामद हुई हैं। जिसमें पिट्ठू बैग में ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 375ml का 18 बोतल एवं झोला एवं कार्टून में किंगफिशर स्ट्रांग बियर 500ml का 78 पीस बोतल बरामद हुआ है।
वहीं शराब बरामद होने के आरोप में रेल थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 91/23 दिनांक 24.03.23 धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के रेल थाना अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
INDIA10 hours ago
आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर
-
TRENDING1 day ago
निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना
-
FESTIVALS2 days ago
नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग
-
BIHAR3 days ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
BIHAR2 weeks ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
BIHAR6 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
INDIA3 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा