राज्य के तीन जिलों के जिलाधिकारी और एक प्रमंडलीय आयुक्त सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो के एमडी के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है। नगर विकास के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। श्री मल्ल जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन, स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी और लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का एसीएस बनाया गया है। खान एवं भूतत्व विभाग के एसीएस परमार रवि मनु भाई को मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार को भागलपुर का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सीतामढ़ी के डीएम मनेश कुमार मीणा को कटिहार, जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय को सीतामढ़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव अलंकृता पांडे को जहानाबाद का डीएम बनाया गया है।
Source : Hindustan