भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री, रामवृक्ष बेनीपुरी जैसे महान व्यक्तियों की कर्मस्थली रह चुकी मुजफ्फरपुर न सिर्फ शाही लीची के लिए विश्व प्रसिद्ध है बल्कि ये अपनी प्रतिभा के लिए भी जानी जाती है। मुजफ्फरपुर के युवा बिहार से लेकर मायानगरी मुंबई तक अपनी प्रतिभा और अभिनय कौशल का छाप छोड़ रहे है। 12 मई को बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी-71 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मुजफ्फरपुर के रहने वाले अंजनी खन्ना आईबी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले है।
बता दें कि एक्टर अंजनी खन्ना मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मोहल्ला के रहने वाले है। उनकी अपनी पढ़ाई मुजफ्फरपुर से ही की है। इसके बाद एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वो मुंबई चले गए। आईबी-71 में सीनियर आईबी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले अंजनी इसे पहले गब्बर इज बैक,सत्याग्रह , वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, बाटला हाउस और ऊँगली जैसी बड़ी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं।
अंजनी कहते है कि मुजफ्फरपुर उनकी जन्मस्थली है। वो यहीं पर पले-बढ़े है। इस शहर से उनके बचपन से लेकर जवानी तक की कई यादें जुडी हुई है। वो जब भी यहाँ आते है, इसके बाद पुरानी यादों में खो जाते है। अंजनी ने कहा कि बचपन में वो पढ़ने में बेहद कमजोर थे। इस वजह से अक्सर स्कूल बंक कर देते थे। जिसके बाद बूढ़ी गंडक में भैंस के ऊपर चढ़कर स्न्नान करते थे। इस तरफ के कार्य को करने में उन्हें तब ख़ुशी मिलती थी।