विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने हड़ताल का आह्वान किया है। 31 जनवरी से 1 फरवरी, 2020 के बीच बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार है, इसलिए बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। विभिन्न मांगों को लेकर वे इसके बाद तीन और दिन भी हड़ताल पर रहेंगे, जिसमें 11 से 13 मार्च के बीच का समयकाल है। ऐसे चर्चा है कि यूनियन इसके बाद एक अप्रैल, 2020 से अनिश्चित हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
शुक्रवार से इस दो दिवसीय हड़ताल के चलते सामान्य बैंकिंग काम-काज प्रभावित हो सकता है। वेतन संशोधन को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआईक) सहित विभिन्न बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि हड़ताल से उनका सामान्य बैंकिंग परिचालन प्रभावित हो सकता है।
सरकारी बैंकों की हड़ताल ऐसे समय हो रही है, जबकि शुक्रवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाना है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल का आह्वा किया है। इसमें आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) सहित नौ बैंक यूनियनें शामिल हैं।