हर-हर महादेव व बाेल बम के जयकारे से रविवार की रात से ही बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर समेत पूरा कांवरिया पथ गूंजने लगा। रात से ही मंदिर के बाहर कांवरिया पथ पर सोमवारी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु लाइन में लगने लगे।
रात्रि 9.30 बजे से ही अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक करना शुरू दिया। इससे पूर्व बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर 51 आचार्याें ने संयुक्त रुप से शंख ध्वनि से भगवान शिव व गंगा का आह्वान किया और महाआरती की गई। सामान्य कांवरियाें के अलावा डाक बम व दांडी बम ने भी बाबा का जलाभिषेक किया।
शंख ध्वनि से जलाभिषेक की औपचारिक शुरुआत मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक के सानिध्य में की गई। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप लगी एलईडी में कांवरिया बाबा के गर्भ गृह का दर्शन करते रहे।
आज पहली साेमवारी की रात मौसमी फूलों से हाेगा बाबा गरीबनाथ का महाशृंगार
सावन की पहली साेमवारी की रात्रि 9.30 बजे बाबा गरीबनाथ का गुलाब, रजनीगंधा, अपराजिता, जूही अादि माैसमी फूलों से भव्य महाशृंगार किया जाएगा। वहीं, मिष्ठान का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि महाशृंगार के बाद विधि-विधान से षाेडशोपचार पूजन व महाआरती की जाएगी।
रात्रि 10.30 बजे मंदिर का पट बंद हो जाएगा। मंदिर का पट पुन: मंगलवार की प्रात: 4 बजे खुलेगा।
भीड़ नियंत्रण को जंक्शन पर 25 अतिरिक्त जवानाें की तैनाती रविवार काे की गई। आमगाेला पुल के नीचे और रामदयालु नगर गुमटी के समीप भी जवान तैनात रहेंगे। रेल थानाध्यक्ष अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि महिलाओ की सुरक्षा काे लेकर महिला जवानाें काे लगाया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने बताया कि 24 घंटे ये जवान तैनात रहेंगे। मेला स्पेशल और भागलपुर इंटरसिटी में हाेने वाली भीड़ पर विशेष नजर रखी जाएगी।
Input : Dainik Bhaskar