भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इसमें बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर भी अब उपचुनाव होगा.
कॉमेंट बॉक्स में हमें बताएं कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव राजद जीतने जा रही हैं या बीजेपी…. किसका पलड़ा हैं भारी।
#ElectionCommission of India announces the schedule of Bye-Election for 5 Assembly Constituencies including Kurhani in #Bihar.
The date of poll is 5th December,22 . pic.twitter.com/fZIyau11NI— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) November 5, 2022
बिहार में राजद विधायक अनिल सहनी को एक मामले में सजा हुई थी। जिस वजह से उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद कुढ़नी सीट खाली हो गया था। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अपने वेबसाइट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया हैं। जिसके बाद मोकामा व गोपालगंज उपचुनाव के साथ कुढ़नी में भी चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।