जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार रात बगहा के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बलिस्टर नाम के शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी थी, जिसके बाद श्रीनगर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया। शव की पहचान भी सोशल मीडिया की मदद से हो सकी, श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर फोटो अपलोड की, जिसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी। परिजनों को मौत की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए ही मिली। जिसके बाद बलिस्टर के घर में मामत छा गया। मौत की खबर के बाद परिजन श्रीनगर पहुंच रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने मजदूर बलिस्टर की हत्या की है।
परिजनों के मुताबिक बलिस्टर पांच महीने पहलो रोजी-रोटी की तलाश में श्रीनगर गया था। सौर इलाके में वो मजदूरी करता था। 15 नवंबर की रात उसे गोली मार दी गई। मृतक के साले राजन चौधरी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर मकान मालिक ने उसकी पहचान की।
बगहा के एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि श्रीनगर में बगहा के मजदूर की मौत की सूचना मिली है। इस मामले में श्रीनगर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी ली जा रही है। शव परिजनों को सुपुर्द करने के लिए श्रीनगर पुलिस से बात की जा रही है।
घाटी में गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है, कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की घटनाओं की वजह से प्रवासी मजदूर दहशत में हैं, आतंकी लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। खासतौर पर बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्याओं ने चिंता बढ़ा दी है। ये पहला मौका नहीं है जब श्रीनगर में बिहार के लोगों को निशाना बनाया गया हो, बीते 13 महीनों में बिहार के 7 लोगों की हत्या हो चुकी है।
Source : Hindustan