मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के रहने वाले अंश मिश्रा की मिमिक्री का दीवाना लालू यादव के बड़े बेटे पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव भी हो गए हैं। उन्होंने अंश को अपने ऑफिस बुलाकर उसके साथ बातचीत की। तेज प्रताप यादव की डिमांड पर अंश ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की मिमिक्री भी की।
सोशल मीडिया पर शेयर किए विडियो :
इस मुलाकात का वीडियो पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने अंश के साथ एक विडियो शेयर करते हुये लिखा की,- “मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता हैं। ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देखकर मन मोहित हो गाया। मैं ऐसे कलाकार का हमेशा साथ दूंगा की यह बिहार का नाम रौशन कर सके।”
देखें विडियो :
मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है। ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गाया । मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा बिहार का नाम रौशन कर सके । pic.twitter.com/hL4sOgrVXO
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 29, 2022
कौन हैं अंश?
अंश मिश्रा कांटी प्रखंड के अररा गांव के रहने वाले मनोज मिश्रा का बेटा हैं। ये लालू यादव से लेकर सनी देओल समेत कई अभिनेताओं की मिमिक्री करने में माहिर हैं। अंश के पिता मनोज मिश्रा के अनुसार, अंश ने एक वर्ष पूर्व अचानक से सुबह में कोयल की आवाज निकाली। उसे सुनते ही उन्हें अचरज हुआ। उन्होंने फिर से उसे वहीं आवाज निकालने को कहा। उसने हूबहू कोयल की आवाज निकालकर सुना दिया। वह काफी अचंभित रह गए। फिर घर से अन्य सदस्यों को बुलाया और प्रतिभा से अवगत कराया। घर का हर सदस्य चौंक गया कि आखिर ये कैसे कर सकता है? मनोज ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और उसे खूब प्रैक्टिस करने को कहा।
इनकी करता हैं मिमिक्री
मनोज बताते हैं की, वह लालू यादव, अखिलेश यादव,सनी देओल, नाना पाटेकर, रवि किशन, धर्मेंद्र, शाहरुख खान,समेत कइयों की मिमिक्री करता हैं। इसके अलावा गधा, घोड़ा, बकरी, भेड़िया, कोयल समेत कई जानवर और पक्षियों की आवाज भी निकालने में माहिर हैं।