ज्योति यादव एक साधारण वेबसाइट में मामूली सी पत्रकार है, जो हमेशा उल्टा- सीधा और लोगो के ध्यान खींचने के लिये अनर्गल बात करते रहती है. सुशांत मामले में लोगो का ध्यान अपनी तरफ लाने के लिये ज्योति ने नीचता की सारी हद पार कर दी और बिहार के परिवारों के ख़िलाफ़ अपने लेख से भड़ास निकालने लगी उन्होंने एक लेख निकाला जिसमें वो सुशांत के मौत का जिम्मेदार उसके परिवार को ही ठहराने के लिये ढ़ेरो तरह का अनर्गल विलाप किया.

https://twitter.com/jyotiyadaav/status/1291958985042432005

https://twitter.com/jyotiyadaav/status/1291956351862575109

ज्योति ने अपने बकवास लेख में कई अनपढ़ वाले तथ्य दिए है जिसमें वो कहती है कि बिहारी परिवार अपने बच्चों को मॉडर्न श्रवण कुमार बनने का दबाव डालते रहते है और हर गलती का आरोप अपने बेटे के महिला मित्र पर लगाते है. इतना कहते हुये ज्योति यादव अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देंते हुये बिहार को पितृसत्तात्मक बता देती है. ज्योति यादव शायद नहीं जानती की जितनी इज्जत बिहार में महिलाओं को परिवार में दी जाती है शायद ही कही हो. ज्योति छोटी मानसिकता की एक ऐसी पत्रकार है जिनकी बिहारियों से नफ़रत उनके लेख से साफ झलकती है. उनके लेख को पढ़कर यह साफ होता है कि बिहारियों के प्रति नफ़रत और घृणा फैलाना इनके एजेंडा में है.

Image may contain: 1 person, close-up, text that says "Prant Off The"

ज्योति यादव अपने लेख में कहती है कि बिहार की पितृसत्तात्मक है ऐसा शायद वो इसलिये सोचती है क्योंकि उन्हें एक ख़ास एजेंडा को फैलाना है और सुशांत के आरोपियों को बचाना है. ज्योति यादव शायद कभी बिहार नहीं आयी है उन्होंने मन ही मन बिहार के प्रति अपने नफरत को इस लेख में जाहिर कर दिया है. बिहार के परिवार वाले अपने बच्चों से प्यार नही करते ऐसा कहने वाली ज्योति को शायद उनके घर मे प्यार और सही शिक्षा नही मिला है तभी वो ऐसी घृणित सोच को समाज मे फ़ैला रही है.

ज्योति यादव का बिहार के प्रति नफ़रत किस बात का यह तो नहीं मालूम लेक़िन ज्योति ने अपने लेख के माध्यम से बिहार के लोगो को नीचा दिखाने का पूरा प्रयास किया है और सुशांत मामले में एक अनर्गल विलाप शुरू करने का प्रयास किया है. ऐसे लेखों के माध्यम से ज्योति यादव जैसी पत्रकार सुशांत मामले को भटकाने का प्रयास में लगी है.

https://twitter.com/AnshikaSinha132/status/1292294979285467136

https://twitter.com/Denisovan99/status/1292487008267284480

https://twitter.com/Deadpoo55892946/status/1292023665463144449

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...