प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को विकास विरोधी राजनीति के लिए कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, इन लोगों ने हमेशा गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ किया। वे पहले भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे और आज भी यही पाप कर रहे हैं। बिहार में जातीय गणना जारी होने के कुछ घंटों बाद ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह आरोप लगाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई सोच या रोडमैप नहीं है। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा के विरोधी दलों को वैश्विक मंचों पर आजकल देश की हो रही प्रशंसा पसंद नहीं है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है, लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं और जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा, मोदी ने गारंटी दी है कि अपनी सरकार के अगले कार्यकाल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम हमारे हिन्दुस्तान का होगा। इससे भी सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

उधर, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट संकेत दिए कि पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी। उन्होंने कमल के निशान को ही पार्टी की उम्मीद और उम्मीदवार बताया। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब पार्टी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं को एकसाथ लाने में जुटी है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD