मानेसर (हरियाणा): राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय संयुक्त काउंटर IED प्रतियोगिता (Visfot Kawach-VIII) और अग्नि परीक्षा X में बिहार के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

Visfot Kawach-VIII में तीसरा स्थान

दिनांक 11 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक आयोजित Visfot Kawach-VIII में पूरे भारत के 17 राज्यों की विशेष बलों और केंद्रीय बलों की टीमों ने हिस्सा लिया। बिहार की ओर से विशेष शाखा (सुरक्षा प्रभाग), बिहार विशेष सशस्त्र बल (BSAP), और श्वान दस्ता (Dog Squad) का 14 सदस्यीय AST (Anti Sabotage Team) और 03 सदस्यीय डॉग स्क्वाड ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में IED डिटेक्शन और डिस्पोजल जैसे चुनौतीपूर्ण चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार ATS ने तीसरा स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन, भा.पु.से. ने बिहार ATS की टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया।

पिछले वर्ष भी शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि 2023 में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी बिहार ATS की टीम शीर्ष तीन में शामिल हुई थी। इस वर्ष का तीसरा स्थान टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण, उच्च प्रशिक्षण और टीम भावना का प्रमाण है।

अग्नि परीक्षा X में भी सराहनीय प्रदर्शन

दिनांक 4 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक आयोजित अग्नि परीक्षा X में देशभर की 25 टीमों ने भाग लिया। बिहार ATS की 20 सदस्यीय टीम ने भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया।

ATS बिहार की प्रतिबद्धता

बिहार ATS के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि राज्य की टीम राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण बिहार को गौरवान्वित कर रहा है। टीम के इन उपलब्धियों से अन्य राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी।

बिहार सरकार का गौरव

ATS बिहार की इस सफलता ने राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। यह प्रदर्शन बिहार पुलिस और अन्य बलों के बेहतर प्रशिक्षण और रणनीति का प्रमाण है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD