बिहार के अनुराग तिवारी को मिला अंडर 30 एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड, अपनी एडुकेशन कम्पनी से तैयार किया शिक्षा का नया मॉड्यूल –
हमारे देश में स्टार्टअप कम्पनीज ने रोजगार और राष्ट्रनिर्माण के नए मापदंड तैयार करने में कई मुकाम हासिल किये है।
इसी के साथ युवा एंटरप्रेन्योर और उनसे जुड़ी चर्चा भी अधिक बढ़ गई है। कलर्स के रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के आने के बाद तो स्टार्टअप्स के प्रति लोगो में क्रेज औऱ बढ़ा है।
बीते 2 सालो में देखा जाए तो भारत का स्टार्टअप बाजार बहुत तेजी से नए कीर्तिमान बना रहा है। स्टार्टअप सेक्टर में अब छोटे शहरो के युवाओं से लेकर आम लोगो का रुझान तेजी से बढ़ा है।
इसी का नतीजा है , आज भारतीय स्टार्टअप बाजार दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
जब बात स्टार्टअप कि हो तो उसके पीछे उसके फाउंडर की कड़ी मेहनत और जूनून ही उस बिजनेस का भविष्य तय करता है।
आज के स्टोरी में चर्चा, बिहार के उभरते सितारा अनुराग तिवारी की। बिहार में सिवान जिला के रहने वाले अनुराग तिवारी को बिज़नेस मिंट द्वारा आयोजित अंडर 30 एंटरप्रेनरशिप अवार्ड में एजुकेशन कंपनी लेक्चरदेखो के लिये चुना गया है।
एडुकेशन के क्षेत्र में “लेक्चर देखो ” स्कूली बच्चो को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करती है। अनुराग तिवारी के नेतृत्व में “लेक्चर देखो” अभी तक देश के अलग अलग जिलों से 15 हजार से भी अधिक बच्चों का मार्गदर्शन कर चुकी हैं।
अनुराग तिवारी को मिला यह अंडर 30 अवार्ड हर साल राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन काम करने के लिए युवा उद्यमियों को दिया जाता है। जिसके लिए देश के अलग अलग क्षेत्रों से हजार से भी अधिक उद्यमियों का आवेदन लिया जाता है। इस अवार्ड की घोषणा होने के बाद अनुराग तिवारी को क्षेत्र और राज्य के तमाम लोग बधाई और साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे है।