मुजफ्फरपुर की बेटी अपराजिता मिश्रा ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में वुशु के नानक्वान इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है। यह बिहार के लिए पहला पदक है, जिससे पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अपराजिता गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर की छात्रा हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता ने बिहार में वुशु खेल को नई पहचान दी है और युवाओं के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है।

मुजफ्फरपुर और पूरे बिहार को अपनी इस बेटी पर गर्व है, जिसने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने जज्बे और हुनर से प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD