वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया। साथ ही ऑल राउंडर जडेजा ने अपने इस प्रदर्शन से उन आलोचकों को भी चुप कर दिया है, जो जडेजा के खेल पर सवाल उठा रहे थे। वहीं जडेजा के इस प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने खुद जडेजा की तारीफ की है। दरअसल जडेजा के अच्छे प्रदर्शन के बाद लोगों ने संजय मांजरेकर को ट्रॉल करना शुरू कर दिया।

मांजरेकर ने ट्वीट करके और मैच खत्म होने के बाद मैच के बार में बात करते हुए भी जडेजा की तारीफ की। रवींद्र जडेजा की सेमीफाइनल की परफॉर्मेंस को लेकर संजय मांजरेकर ने लिखा है, “वेल प्लेड जडेजा” इसके साथ एक आंख मारने वाली इमोजी भी है जो इस ट्वीट को खास बना रही है। वहीं इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘रवींद्र जडेजा ने ‘बिट्स एंड पीसेज में मुझे चीर कर रख दिया।’ वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जडेजा ने अपने बेहतर प्रदर्शन से मुझे गलत साबित कर दिया, हर फ्रंट पर। ये वो रविंद्र जडेजा हैं जो हम अक्सर नहीं देखते हैं. आज वो शानदार थे।’

बता दें कि मांजरेकर का यह कमेंट इसलिए चर्चा में है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच एक ट्विटर वॉर चली थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में मांजरेकर ने एक कमेंट्री के दौरान जडेजा को ‘बिट्स एंड पीसेस’ क्रिकेटर कह दिया था। इसके बाद जडेजा ने उन्हें निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था, ‘फिर भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं। जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है उनकी इज्जत करना सीखिए। मैंने आपकी बहुत बकवास सुन ली है।’

बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस विश्व कप में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ दो मैच खेले हैं। जडेजा ने सेमीफाइनल मैच में अपनी फील्डिंग और बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.