यूपी में विधानसभा के बजट सत्र से पहले सभी विधायकों को आईपैड खरीदने के लिए चिट्ठी भेजे गए हैं. चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि विधायक, विधान परिषद के सदस्य अभी अपने पैसे से Apple का iPad खरीद लें जिसकी कीमत लगभग 50 हजार तक हो सकती है. सरकार बाद में ये पैसे MLA, MLC को दे देगी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने सभी सदस्यों को 18 फरवरी से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र से पहले टैबलेट खरीदने के लिए पत्र लिखा है.
विधायकों को एप्पल आईपैड देने की तैयारी
मोदी सरकार की तरह ही योगी सरकार भी उत्तर प्रदेश में पेपरलेस बजट पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. इसी के तहत राज्य के सभी विधायकों को बजट सत्र से पहले योगी सरकार सभी विधायकों को एप्पल आईपैड देने जा रही है. विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह ने अपने आदेश में कहा, सत्र से पहले सभी विधायकों को एप्पल का आईपैड खरीदना होगा. बिल देने के बाद सभी को राशि भगुतान कर दी जाएगी.
18 फरवरी से बजट सत्र
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का इस कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र 18 फरवरी से आरंभ होना है. इसे पेपरलेस किए जाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल सत्र से पहले सभी विधायकों को टैबलेट देने का निर्देश दिया है. बजट सामग्री की छपाई नहीं किए जाने से चार से पांच लाख रुपये बचत का अनुमान है. कागज का कम से कम इस्तेमाल होने से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. वहीं मानसून सत्र की तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम होंगे. सदन की बैठक के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कोविड जांच और थर्मल स्कैनिंग भी होगी.
पेपरलेस वर्ककल्चर की कवायद
बता दें कि योगी सरकार का तरफ से यह कवायद पेपरलेस वर्ककल्चर को बढ़ावा देने के लिए की जा रही हैं. इसी के चलते कुछ दिन पहले अपने सभी मंत्रियों को पेपरलेस कल्चर में डालने के लिए इसकी ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. ट्रेनिंग में सभी मंत्रियों को लैपटॉप, आईपैड के साथ आमंत्रित किया गया था जिसमें बताया गया था कि कैसे गैजेट का इसतेमाल करते हैं.
Source : Zee Buisness