जिले के मध्य विद्यालयाें में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर नियुक्ति के लिए सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिले की 23 नियोजन इकाइयों में 401 पदों पर नियुक्ति के लिए संबंधित नियोजन इकाइयों में 26 अप्रैल तक आवेदन जमा हाेगा। नगर निगम में कोई रिक्ति नहीं है जबकि 3 नगर परिषद, 4 नगर पंचायत व 16 प्रखंड नियोजन इकाइयों में बहाली हाेनी है।
रोस्टर के अनुसार नियोजन इकाइयों की रिक्ति विभाग की ओर से एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड की गई है। अंतिम मेधा सूची 9 मई को प्रकाशित की जाएगी। 12 मई को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला स्तर पर कैंप लगाया जाएगा।
प्रक्रिया पूरी कर 28 मई को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। विद्यालय का चयन बच्चों के एडमिशन के आधार पर किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वर्ष 2019 में टीइटी का आयोजन हुआ था, जिसमें सफल अभ्यर्थी शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
इस तरह है पूरा शेड्यूल
आवेदन – 11 से 26 अप्रैल तक
औपबंधिक मेधा सूची- 29 अप्रैल
मेधा सूची पर आपत्ति- 29 अप्रैल से 5 मई
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 9 मई
प्रमाण पत्रों की जांच-12 मई
एनआइसी पर चयनित सूची का प्रकाशन-13 मई
नियुक्ति पत्र वितरण-28 मई।
Source : Dainik Bhaskar