मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण के कारण भले पिछले दो साल आवासीय विद्यालय में नामांकन देरी हुई हो, लेकिन वर्ष 2023 में आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया समय से होगी। तमाम आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है।
इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल में कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। इसके लिए अक्टूबर अंतिम सप्ताह में तिथि जारी की जाएगी। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती है। परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, इंटेलिजेंस, भाषा, सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाती है। कुल तीन सौ अंकों की परीक्षा होती है। वहीं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कुल चार सौ अंकों की परीक्षा होगी। देश भर में 33 शहरों में सैनिक स्कूल है। इसमें बिहार में नालंदा और गोपालगंज में एक-एक सैनिक स्कूल हैं। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाएगी। इसमें मेंटल एब्लिटी टेस्ट, गणित, भाषा की परीक्षा होगी।
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पर भी दे सकेंगे परीक्षा
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी या घर पर इसके छूट जाने पर भी बच्चे परीक्षा से वंचित नहीं होंगे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्देश दिया है। 20 अक्टूबर को आने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रश्नपत्र, रोल शीट, उपस्थिति पत्रक समेत सभी सामग्री बोर्ड के विशेष दूत से केंद्र पर सीधे उपलब्ध कराई जाएंगी। केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री उन्हें प्राप्त हो गई है।
रार्ष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए आज तक आवेदन
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में वर्ष 2023 के लिए छठीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक होगा। जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा होगी व फरवरी में नामांकन प्रक्रिया होगी। पांच जगह अजमेर, बंगलुरु, धौलपुर, चैल व बेलगाम में स्कूल हैं।
रामकृष्ण मिशन में 31 अक्टूबर तक आवेदन
रामकृष्ण मिशन देवघर के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक होगा। इसकी परीक्षा 18 दिसंबर को ली जाएगी। छठीं कक्षा में होने वाले इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रॉस्पेक्शन भी जारी कर दी गयी है। लिखित परीक्षा सौ अंकों की होगी।
Source : Hindustan