बिहार सरकार ने सीएम उद्यमी योजना के तहत पांच श्रेणियों में 9200 लाभुकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
आवश्यक दस्तावेज:
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन के लिए)
- इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम पर)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट (जो खाता खोलने की तारीख को प्रमाणित करता है)
- रद्द चेक
- फोटो
योग्यता:
- आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
बिहार निवेशक सम्मेलन दिसंबर में:
पटना में इस वर्ष का बिहार बिजनेस कनेक्ट सम्मेलन 11 और 12 दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है और विभिन्न शहरों में रोड शो के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रोड शो की शुरुआत सोमवार से कोलकाता में होगी, जिसमें पर्यटन और आईटी विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि इस सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा और इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से बैठक हो रही है। कपड़ा एवं चमड़ा उद्योग के क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों के साथ विमर्श किया जाएगा और पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नीतियों से भी निवेशकों को अवगत कराया जाएगा।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बिहार में निवेश को बढ़ावा देना और राज्य की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है।