शिक्षा विभाग के आदेश के बाद सत्र 2023-25 में 11वीं के नामांकित छात्र अब 12वीं की पढ़ाई कॉलेजों में ही कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ओएफएसएस पोर्टल को बंद कर दिया है। अब दो दिन के बाद 24 मार्च से संशोधन के साथ नामांकन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध करायी जाएगी।
समिति ने कहा है कि डिग्री कॉलेजों में कक्षा 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को किसी अन्य उच्चतर विद्यालयों में 12वीं कक्षा में नामांकन के लिए विकल्प भरने की सूचना प्रकाशित की गयी थी, जिसे संशोधित किया गया है। अब राज्य के डिग्री कॉलेजों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो अपने विद्यालय में 12वीं कक्षा में नामांकन लेना चाहते हैं, वे ओएफएसएस के माध्यम से वेबसाइट www.ofssbihar.in पर मात्र अपने कॉलेज का ही विकल्प भरेंगे, उन्हें किसी अन्य महाविद्यालय में नामांकन लेने का अवसर नहीं मिलेगा। अर्थात 11वीं कक्षा में राज्य के डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थी 12वीं कक्षा में यदि चाहें तो मात्र अपने कॉलेज में नामांकन विकल्प भर सकते हैं।
वे किसी अन्य कॉलेज में नामांकन के लिए विकल्प नहीं भर सकते हैं। डिग्री कॉलेज के छात्र चाहे तो अपनी इच्छा से नजदीकी प्लस टू स्कूल में नामांकन ले सकते हैं। सरकार के फैसलें की वजह से लगातार हंगामा हो रहा था। आक्रोशित छात्र पार्टी कार्यालय में जाकर आंदोलन कर रहे थे।
Source : Hindustan