बीआरए बिहार विवि में फर्जी बहाली का नया मामला सामने आया है। नीतीश्वर कॉलेज में दो लोगों की तृतीय श्रेणी में बहाली के नियुक्ति पत्र पर विवि के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर के फर्जी हस्ताक्षर हैं। रजिस्ट्रार ने कहा है कि वे एफआईआर दर्ज कराएंगे।
रजिस्ट्रार प्रो. ठाकुर ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सूचना मिली कि उनके फर्जी हस्ताक्षर से दो लोगों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार से पूछा तो उन्होेंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। जिनकी नियुक्ति हुई वे अब तक कॉलेज नहीं आये हैं। उन्होंने विवि को कोई रिक्ति भी नहीं भेजी है। पत्र में दोनों कर्मियों का छठे वेतनमान के तहत वेतन तय कर प्राचार्य को भुगतान का निर्देश दिया गया था। रजिस्ट्रार ने कहा कि उनके हस्ताक्षर स्कैन कर फर्जी पत्र बनाया गया है। विवि आंतरिक स्तर पर मामले की जांच कर रहा है। फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल है। विवि में वर्ष 2019 में फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया था। उसमें कुछ दिनों पहले साइबर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
Source : Hindustan