बिहार में हवाई संपर्क को और सुदृढ़ करने के प्रयास में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने शनिवार को रूस की एक कंपनी को निर्माण कार्य का आदेश जारी किया। इस परियोजना को राज्य के हवाई यातायात विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बिहटा एयरपोर्ट की निर्माण लागत 459.99 करोड़ रुपये तय की गई है, जो अनुमानित लागत 665.85 करोड़ रुपये से 30% कम है। यह परियोजना इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरी की जाएगी। नए एयरपोर्ट के संचालन से पटना एयरपोर्ट पर यात्री भार कम होगा। प्रस्तावित टर्मिनल में एक समय में 3,000 यात्री ठहर सकेंगे, जबकि यहां 10 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, जिससे A321, B737 और A320 जैसे बड़े विमानों को भी सुविधा मिलेगी।

इस परियोजना में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड पथ, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी एवं सुरक्षा प्रणाली, इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य सहित रखरखाव एवं संचालन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। निर्माण कार्य के लिए तकनीकी बोली 21 नवंबर 2024 और वित्तीय बोली 20 दिसंबर 2024 को CPP पोर्टल पर खोली गई थी, जिसके बाद AAI ने इसे अंतिम मंजूरी प्रदान की।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD