मुजफ्फरपुर। शहर के जुब्बा पार्क के समीप स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम के नए भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसके लिए 13.67 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रारंभिक निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी करने की अनुमति दी गई है।
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि इस ऑडिटोरियम की क्षमता करीब 750 सीटों की होगी और इसका निर्माण आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। कार्य एजेंसी का चयन ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
इस परियोजना को नगर निगम बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद नगर आयुक्त ने इसका विस्तृत एस्टीमेट विभाग को भेजा था। इससे पहले, जनवरी में शहर दौरे पर आए तत्कालीन नगर विकास मंत्री नीतिन नवीन ने भी स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया था।
मेयर निर्मला साहू ने कहा कि लंबे समय से इस नए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हुई थी और नगर आयुक्त को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे।
इस निर्णय पर उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यह पहल नगर निगम के नेतृत्व में महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।