मुजफ्फरपुर : जालंधर में 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित 20 वीं नेशनल जूनियर वुशू प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत समेत कुल 11 पदक अपने नाम किया है। जिले की बेटी अपराजिता मिश्र ने अकेले तीन पदक जीता है।
अपराजिता ने एक रजत एवं दो कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पटना के शगुन सिंह एवं आयुष सिंह ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता, भागलपुर की अर्पिता दास ने दो कांस्य, जिया कुमारी ने एक कांस्य, भोजपुर के विशाल कुमार ने एक कांस्य तथा पटना के शुभम कुमार ने एक कांस्य पदक हासिल किया। टीम कोच सूरज कुमार एवं कुमार आनंद तथा टीम मैनेजर अर्चना दास समेत पदक जीतने वाल सभी खिलाड़ियों को राज्य वुशू संघ के अध्यक्ष डा. अमूल्य कुमार, सिंह, सीईओ दिनेश मिश्र, उपाध्यक्ष डा. बी प्रियम, सचिव सुमन मिश्र ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)