मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती बोर्ड को चक्कर मैदान में सेना बहाली का आयोजन करने के लिए अनुमति दे दी गई है। आगामी 25 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच चक्कर मैदान में सेना की पांच श्रेणियों के लिए बहाली प्रक्रिया होगी। इसके लिए सेना की वेबसाइट www. joinindianarmy. nic. in पर अभ्यर्थी आगामी 24 सितंबर से सात नवंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
आर्मी भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के निदेशक मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि डीएम आलोक रंजन घोष ने बहाली के लिए मंजूरी दे दी है। पांच ट्रेड के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अभ्यर्थीसोल्जर जनलर ड्यूटी (जीडी), सोल्जर क्लर्क/एसकेटी(स्टोरकीपर), सोल्जर नर्सिंग सहायक, सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर ट्रेडमेन के लिए बहाली होगी। इस बहाली में मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण(मोतिहारी), पश्चिम चंपारण (बेतिया), दरभंगा व मधुबनी के युवा शामिल होंगे। हालांकि, निदेशक ने कहा कि यह एक प्रस्तावित तारीख है। मुख्यालय के आदेश पर बदल भी सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यह कागजात होगा अनिवार्य : निदेशक ने बताया कि मैट्रिक पास का प्रमाण पत्र (मैट्रिक के प्रमाण पत्र पर अंकित नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, प्रमाण पत्र का नंबर और शिक्षा बोर्ड का नाम) होना चाहिए। इसके अलावा एक वैध ई-मेल आईडी होना चाहिए। सेना की ओर से ईमेल पर ही संदेश भेजा जाएगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और 10वीं पास या उच्च्य परीक्षा पास का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इससे कई जानकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान फॉर्म में भरनी होती है।
दलाल व बिचौलियों से बचें और मेहनत करें अभ्यर्थी : निदेशक ने कहा कि अभ्यर्थी अभी से सेना बहाली की तैयारी में जुट जाए। शरीरिक दक्षता की जांच के लिए नियमित अभ्यास अभी से शुरू कर दें। ताकि दौड़ और शारीरिक दक्षता की जांच में बाधा न आये। जनरल स्टडी की तैयारी भी करते रहें। यह लिखित परीक्षा में मददगार साबित होगा। उन्होंने युवाओं और उनके परिजन से दलाल और बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की। कहा कि बहाली पूरी पारदर्शिता में आयोजित होती है। इसमें किसी प्रकार का सहयोग सेना की ओर से नहीं मिलता है।
Input : Hindustan