बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा लगाई जायेगी और उनके जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. ये बातें बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कही है. मौका था पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दिवंगत नेता अरुण जेटली के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा का. सीएम नीतीश ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री को नमन किया और बिहार में उनकी प्रतिमा लगाने की बात कहीं.
इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके जाने से काफी दुखी हूँ. उनका निधन बिहार ही नहीं देशभर के लिए एक बड़ी क्षति है. पूरा देश उन्हें और उनके काम को याद रखेगा. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के लिए अरुण जेटली ने किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव और काम करने की जो शक्ति थी, हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम सब उस रास्ते पर चले, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली के दिए गए प्रेरणा को याद ही नहीं बल्कि उनके प्रति सदैव श्रद्धा मन में रखेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो देश के नेता हैं, लेकिन बिहार के प्रति जो उनकी जबरदस्त भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की वाले पीढ़ी उन्हें समझ सके इसलिए बिहार में उनकी मूर्ति स्थापित करेंगे और उनके जन्मदिवस पर सूबे राजकीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
आपको बता दें कि भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का पिछले दिनों निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 31 अगस्त को सभा का आयोजन किया गया . इस शोक सभा में बिहार NDA के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. श्रद्धांजलि सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के तमाम मंत्री, एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे.
Input : Live Cities