द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने वाले कमेंट पर सोशल मीडिया पर किरकिरी झेल रहे अरविंद केजरीवाल को अब विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया है। द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बहुत से लोग हैं जो चाहते हैं भगवान जमीन पर उतरकर आ जाएं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री ने बिना अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग मूर्ख होते हैं, कुछ लोग पागल होते हैं और कुछ लोग बेवकूफ होते हैं। हमें इन तीनों तरह के लोगों को इग्नोर करना चाहिए। उनके किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहिए। भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन में आयोजित चित्र भारती फिल्म समारोह में पहुंचे विवेक अग्निहोत्री ने ये बात कही। दरअसल उनसे अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री क्यों करना, फिल्म को यूट्यूब पर डाल दो, सब देख लेंगे।
https://twitter.com/KhushiiMahajan/status/1507330035136573442
Delhi CM @ArvindKejriwal asks @vivekagnihotri to upload #KashmirFiles on YouTube .. Why tax concessions ..? That doesn’t applies for other films .. Shame on you Ad CM …. Shame . pic.twitter.com/AgJFkh8orx
— B L Santhosh (@blsanthosh) March 24, 2022
Kejriwal made several movies tax free in Delhi. He used to endorse 'convinient' movies on twitter with reviews.
Today, he denies to make The Kashmir Files tax-free and asks producers to take loss by uploading it on YouTube!
Why such specific hate against this movie?🤔
— Open Letter (@openletteryt) March 24, 2022
https://twitter.com/PriyaTats/status/1507050593952878593
गौरतलब है कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठ रही थी. इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर फिल्म का उद्देश्य ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें तो इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। बीजेपी शासित राज्य जिन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किया है, उनका मजाक उड़ाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विवेक अग्निहोत्री ने इन्हें पोस्टर लगाने पर लगा दिया।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि आठ साल सरकार चलाने के बावजूद एक डायरेक्टर ने आपको पोस्टर चिपकाने में लगा दिया और खुद करोड़ों रुपये की कमाई कर ली. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा लोगों से फिल्म देखने की अपील कर रही है। अगर वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म ही दिखाना चाहते हैं तो विवेक अग्निहोत्री से बोलकर फिल्म यूट्यूब पर क्यों नहीं डलवा देते?