मुजफ्फरपुर शहर में अब डायल 112 पर कॉल करने पर पांच मिनट में बाइक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच जाएगा। इसके लिए 28 बाइकों को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रूट बांटकर तैनात किया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने इस बाइक दस्ते में दो शिफ्ट में 115 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई है। बाइक के लिए ईंधन की व्यवस्था थाना स्तर से ही की जाएगी। शुक्रवार को शहर में 20 बाइक दस्ता सक्रिय हो गया है।
एसएसपी ने बताया कि शहर में डायल 112 की चार पहिया गाड़ियाँ भी काम कर रही हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम और संकीर्ण गलियों के कारण उन्हें पहुंचने में अधिक समय लगता है। बाइक दस्ता कम समय में ट्रैफिक जाम से बचते हुए संकीर्ण गलियों में भी जल्दी पहुंच जाएगा। इसके अलावा, बाइक दस्ता अपने रूट पर लगातार गश्त करता रहेगा, जिससे गली मोहल्लों में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी।
यह दस्ता नशेड़ियों के अड्डे, चेन और पर्स छीनने वाले बाइकर्स गैंग के बदमाशों को भी पीछा करके पकड़ सकेगा। 250 सीसी की हाई स्पीड और दमदार बाइकें दी गई हैं, जिन्हें चलाने में माहिर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। बाइकों का निबंधन भी हो चुका है और जवानों की तैनाती के साथ ही बाइक से गश्त शुरू हो गई है।