नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद कई बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एक बार फिर से जनादेश मोदी के पक्ष में आया है और केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बनेगी। बीजेपी की जीत पर एक ओर बधाईयां मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कि इस बार ईवीएम नहीं हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी हुई।
उन्होंने कहा कि अगर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाए, तो 100 फीसदी सही निकलेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखाकर वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत के लिए हिंदू जिम्मेदार हैं। अवैसी ने कहा कि इस बार ईवीएम में हेराफेरी नहीं हुई है,बल्कि हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी की गई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है। राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है। हम दो अलग-अलग सोच है। चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीते हैं। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में अपनी हार स्वीकार की और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी।
Input : One India