तेलंगाना में कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां अभी से बढ़ चुकी हैं। राजनीतिक दलों ने तेलंगाना में ताकत दिखाना शुरू कर दिया है, तो सियासी पिच पर भी ताल भी ठोकी जाने लगी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी चैलेंज कर दिया है।

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। एआईएमआईएम सांसद अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे।

ओवैसी ने कहा, ‘मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं। आप बड़े-बड़े बयान देते रहो, मैदान में आओ और मेरे खिलाफ लड़ो। कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं।’

बताते चलें कि हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। 1980 तक हैदराबाद कांग्रेस की परंपरागत सीट हुआ करती थी, लेकिन 1984 के बाद यहां दबदबा ओवैसी की फैमिली का बढ़ा। यहीं से अंदाजा भर लगा लीजिए कि 1984 के बाद से अभी तक ओवैसी की परिवार ही यहां राज करता आया है। नरेंद्र मोदी की लहर में भी हैदराबाद से 2014 और 2019 में ओवैसी ही जीतकर आए हैं।

बहरहाल, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विजयी होने के लिए मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ बीआरएस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने अपनी ‘छह गारंटी’ की घोषणा की है, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि अगर वे सत्ता में आए तो उन्हें पूरा किया जाएगा। बीजेपी भी चुनाव में जान फूंकने में लगी हुई है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD