मुजफ्फरपुर की धरती ने ऐसे ऐसे सपूत को जन्म दिया है जो देश के अलग अलग राज्यो मे रहकर भी मुजफ्फरपुर का नाम रोशन कर रहे है। ऐसे ही एक सपूत जिनका नाम अशोक कुमार राय है जो मूल रूप से छपरा मेघ भाया सिलौत के निवासी है पर फिलहाल सपरिवार गुवाहाटी मे रह रहे है। उन्हे भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संयुक्त हिन्दी सलाहकार के रूप मे नियुक्त किया है। एक अहिन्दी प्रदेश से हिन्दी सलाहकार नियुक्त किया जाना अपने आप मे एक बङी उपलब्धि है।
श्री अशोक राय एक चिन्तक, विश्लेषक एवं शिक्षक है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे समसामयिक विषयो पर उनका डिबेट अकसर चलता है। वे असम के महान संत श्रीमंत शंकरदेव विरचित कीर्तन घोषा का हिन्दी पद्यानुवाद कर चुके है जो लोकसभा समेत विभिन्न राज्यो के पुस्तकालय मे उपलब्ध है। वे कई पुस्तको तथा मैग्जीन का संपादन करते है। ऐसे अहिन्दी प्रदेश मे हिन्दी का अलख जगाने की कृत्य को बौद्धिक समाज ने सराहा है।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)