पूर्व मेयर समीर कुमार ह’त्याकांड में आ’रोपित बनाए गए आशुतोष शाही की ओर से जिला जज शैलेंद्र कुमार सिंह के कोर्ट में अग्रिम ज’मानत की अर्जी दाखिल की गई है। इसपर बुधवार को सुनवाई होगी। सिटी एसपी के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में शंभू, मंटू, राजू तुरहा के साथ उसे आ’रोपित बनाया गया है। नगर डीएसपी के पर्यवेक्षण प्रतिवेदन को सिटी एसपी ने पिछले दिनों सही करार देते हुए चारों नए आ’रोपितों की गि’रफ्तारी के आदेश दिए थे। इसके आलोक में पुलिस सभी की गि’रफ्तारी को लेकर दबिश बनाए हुए है। इससे बचाव के लिए आशुतोष शाही की ओर से जिला जज के कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की गई है।
पूर्व में गो¨वद सहित सात बनाए गए थे आरोपित : इस पहले पुलिस ने सात लोगों को आरोपित बनाया था। इसमें गो¨वद कुमार, सुशील छापड़िया, श्यामनंदन मिश्र, सुजीत कुमार, कुमार रणंजय ओमकार, मृत्युंजय कुमार उर्फ ¨पटू सिंह व नवीन कुमार शामिल है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। सातों आरोपितों की हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
आरोप मुक्ति की अर्जी पर 11 सितंबर को आएगा आदेश : आरोपित सुशील छापड़िया की आरोप मुक्ति की अर्जी पर जिला जज के कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर 11 सितंबर को जिला जज के कोर्ट का आदेश आएगा।
यह है मामला : पिछले साल 23 सितंबर की शाम नगर थाने के चंदवारा नवाब रोड में पूर्व मेयर समीर कुमार एवं उनके कार चालक रोहित कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने एके-47 से भून दिया था। वे अखाड़ाघाट रोड स्थित होटल से मिठनपुरा स्थित अपने घर जा रहे थे। नगर थाने के तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। अनुसंधान के बाद सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सभी के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया।
Input : Dainik Jagran