देश में कुछ ऐसे कर्तव्यनिष्ठ लोग भी हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण व प्रेरणा के स्रोत बनते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां ट्रैफिक पुलिस से जुड़े एक पुलिस जवान ने बारिश में भी ड्यूटी करना जारी रखा। भीषण तूफा’न भी इस जवान का हौसला नहीं डिगा पाई। यह वीडियो असम के गुवाहाटी का बताया जा रहा है। वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि बारिश और तूफान के बीच ट्रैफिक पुलिस का एक जवान चौराहे पर तनकर खड़े होकर ड्यूटी करते नजर आया।
असम के ट्रैफिक पुलिस मिथुन दास ने कहा कि- ‘मिथुन ने कहा कि- मेरी ड्यूटी सुबह 7 बजे से दिन में 12 बजे तक थी। मेरी ड्यूटी खत्म होने से पांच मिनट पहले तूफान आया और भारी बारिश होने लगी। उस दौरान मेरी ड्यूटी के बाद वाला कॉन्सटेबल नहीं पहुंचा, इसलिए ट्रैफिक को कंट्रोल करने का काम जारी रखा। हालांकि- भयंकर तूफान में ऐसे ट्रैफिक कंट्रोल करना बहुत डरावना अनुभव था, लेकिन मेरे लिए ड्यूटी सबसे पहले थी।
देश और दुनिया में लोग अलग-अलग तरह के काम करते हैं और हर किसी का काम करने का अपना तरीका होता है। लोगों की काम करने की निष्ठा और समर्पण भी अलग अलग होते हैं। मिथुन दास के काम करने का तरीका लोगों के बीच किसी मिसाल से कम नहीं है। असम पुलिस ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘काम के प्रति निष्ठा, हम ड्यूटी के प्रति मिथुन दास की आसाधारण लगन के लिए उन्हें सैल्यूट करते हैं।
उन्होंने हमें दिखाया कि समर्पण के आगे तूफान मामूली बात है। असम के डीजीपी कुला सईकिया ने भी यह वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल मिथुन दास के काम करने का जज्बा वाकई प्रेरणादायक हैं। मैंने व्यक्तिगत तौर पर बात करके उन्हें शाबाशी दी है। मैं असम पुलिस के ऐसे सभी जवान भी बधाई के पात्र हैं जो बिना कैमरे की नजर पड़े रोजाना इसी तरह काम करते हैं।
Input : Live India Online