मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अब 20 रुपये देकर AC का मजा ले सकते हैं। रविवार को जंक्शन पर यात्रियों के लिए 02 एसी लाउंज की शुरुआत कर दी गई है। इसमें रुकने के लिए यात्रियों को 20 रुपये प्रतिघंटा शुल्क देने होंगे। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म स०-1 पर (भोजनालय के ऊपर) एवं उच्च श्रेणी वातानुकूलित विश्रामालय (निशुल्क) के पास, NINFRIS पॉलिसी के तहत 02 नए एसी लाउंज (AC Lounge) का शुभारंभ किया गया।
अब मुजफ्फरपुर स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाले उचित टिकट धारी यात्री अकेले अथवा अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में आरामदायक एसी वेटिंग लाउन्ज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा तथा खुशनुमा माहौल हेतु इसे काफी कलात्मक तरीके से सुसज्जित किया गया है। दीवारों पर विभिन्न तरह की पेंटिंग से इसे खूबसूरत बनाया गया है। इस एसी वेटिंग लाउन्ज में यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में सेंटर टेबल के साथ आरामदायक सोफे लगाए गए हैं।
इसके अलावे मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी , फ्री वाई फाई , फ्री न्यूज पेपर एवं मैगजीन, टॉयलेट , बाथरूम, शू शाइनर इत्यादि की भी सुविधाएं प्रदान की गई हैं । इस लाउंज के इस्तेमाल हेतु इच्छुक वैध टिकट धारक यात्रियों को प्रति घंटा 20 रुपये का शुल्क देना होगा। उल्लेखनीय है कि यहां पर पैक्ड फूड की सुविधा भी मिलेगी जो कि अतिरिक्त भुगतान (एमआरपी) पर प्रदान की जाएगी। यात्रियों के लिए बिना किसी शुल्क के एसी वेटिंग रूम पहले से ही उपलब्ध है। सुविधानुसार यात्रीगण मुफ़्त एसी वेटिंग रूम अथवा नए एसी वेटिंग लाउंज का उपयोग कर सकते हैं।
Source: Dainik Jagran