पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में रविवार को एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। यह घटना काशमोर इलाके में सुबह के समय हुई। डकैतों ने मंदिर और आसपास के हिंदुओं के घरों पर धावा बोलकर अंधाधुंध गोलीबारी भी की। इस घटना को आठ से नौ हमलावरों ने अंजाम दिया।
Pakistan continues to target Hindu minorities as part of state policy by Pakistan Army. Ancient Hindu Mata Temple of Soldier Bazar, Karachi demolished at midnight to make way for a commercial plaza. The temple was sold for whopping 7 crores under the nose of Pakistan Govt. Shame! pic.twitter.com/b9TGgBHiig
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 16, 2023
पिछले 48 घंटे में किसी हिंदू पूजा स्थल में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, कराची में शुक्रवार रात 150 साल पुराना मारी माता मंदिर ढहा दिया गया था। मंदिर पर रात में बुलडोजर चलाया गया। काश्मोर-कंधकोट के एसएसपी इरफान सैम्मो ने बताया, रविवार सुबह क्षेत्र में अचानक गोलियां चलने की आवाज आने लगी। जब टीम मंदिर पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर वर्ष खुलता है। मंदिर बंद था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
मानवाधिकार आयोग चिंतित
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने इस घटना पर चिंता जताई है। आयोग ने कहा कि वह सिंध के काशमोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की रिपोर्टों से चिंतित है। घोटकी में कुछ समय पहले महिलाओं और बच्चों सहित हिंदू समुदाय के लगभग 30 सदस्यों को डकैतों ने बंधक बना लिया था।