Home WORLD पाकिस्तान में मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला; बीते दिन 150 साल...

पाकिस्तान में मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला; बीते दिन 150 साल पुराने पूजा-स्थल को किया गया जमींदोज

765
0

पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में रविवार को एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। यह घटना काशमोर इलाके में सुबह के समय हुई। डकैतों ने मंदिर और आसपास के हिंदुओं के घरों पर धावा बोलकर अंधाधुंध गोलीबारी भी की। इस घटना को आठ से नौ हमलावरों ने अंजाम दिया।

पिछले 48 घंटे में किसी हिंदू पूजा स्थल में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, कराची में शुक्रवार रात 150 साल पुराना मारी माता मंदिर ढहा दिया गया था। मंदिर पर रात में बुलडोजर चलाया गया। काश्मोर-कंधकोट के एसएसपी इरफान सैम्मो ने बताया, रविवार सुबह क्षेत्र में अचानक गोलियां चलने की आवाज आने लगी। जब टीम मंदिर पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर वर्ष खुलता है। मंदिर बंद था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

nps-builders

मानवाधिकार आयोग चिंतित

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने इस घटना पर चिंता जताई है। आयोग ने कहा कि वह सिंध के काशमोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की रिपोर्टों से चिंतित है। घोटकी में कुछ समय पहले महिलाओं और बच्चों सहित हिंदू समुदाय के लगभग 30 सदस्यों को डकैतों ने बंधक बना लिया था।

Previous articleरवि किशोर बने किसान सेना के झारखंड प्रभारी
Next articleअनंत सिंह बार – बार बता रहे अपनी जान को खतरा, पत्नी अभी विधायक फिर भी ऐसा बयान!
All endings are also beginnings...