MUZAFFARPUR : थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्ण पंचायत में बीती रात नकली पुलिस द्वारा रूपये मांगे जाने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुजफ्फरपुर नाउ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
ऑडियो में नसीली पदार्थ बेचे जाने के आरोप में तीन व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जाता है। फिर पकड़े गए कथित आरोपी के परिजन को बारी बारी से फोन कर 20-20 हजार रूपये लेकर आने पर छोड़ने की बात कही जाती है। आरोपी के परिजन आरजू मिन्नत करते हुए कह रहा है की सर 12 हजार रूपये ही किसी प्रकार जुटा पाए है। कृपा कर इसी में काम कर दीजिए। जवाब में कथित नकली पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि फोन रखो काम नहीं होगा इतना रूपये में और फोन काट देता है। मिली जानकारी के अनुसार नकली पुलिस द्वारा कई लोगों को उठाकर ले जाने के बाद रूपये ऐंठकर छोड़ दिया जाता था। हालाकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नकली पुलिस के साथ वर्दी में दो रायफल धारी को भी देखा गया है।
नाम नही छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि सकरा पुलिस ने कथित आरोपी सुस्ता एवं जहांगीरपुर के सुमित, विवास एवं गोलू को पकड़ कर उत्पाद विभाग के पुलिस को हवाले कर दिया। बताया कि पकड़े गए एक आरोपी विवाश उत्पाद विभाग में अपना बोलेरी दिए हुए है। जिसपर एक सिपाही को लेकर चलता है। जहा भी नसिली पदार्थ पकड़ता है तो सुस्ता के आरोपी के हाथ से बेचता है। और रात में गरीब आदमी को उठाकर पैसा का डिमांड करता है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि नकली पुलिस की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस को भेजा गया था। वैसी कोई मामला सामने नही आया है। एक्साइज विभाग की पुलिस द्वारा तीन आरोपी को पकड़कर ले जाने की जानकारी मिली है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏